Anil Deshmukh says Sushant Singh Rajput's suicide will be probed by Mumbai Police. Actor Sushant Singh Rajput, known for his roles in Kai Po Che, Son Chiriya, MS Dhoni – The Untold Story, Byomkesh Bakshy among others, breathed his last on June 14, Sunday at his Bandra residence in Mumbai. The actor was only 34 years old and died of suicide. The news of the young actor’s passing has sent shockwaves across the nation.
सुशांत सिंह राजपूत की मौत की खबर सुन हर कोई हैरान है। सुशांत ने अपने घर में आत्महत्या कर ली थी। सुशांत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी साफ कहा गया है कि दम घुटने की वजह से सुशांत की मौत हुई है। वहीं सुशांत के परिजन और एक्टर के फैंस ने उनकी मौत पर साजिश का संदेह जताया था। वहीं अब महाराष्ट्र के गृहमंत्री ने अब इस पर संज्ञान लेते हुए मामले में और पड़ताल करने की बात कही है। बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिहं राजपूत अब हमारे बीच नहीं है।
#AnilDeshmukh #SushantSinghRajput #MumbaiPolice